सीकर – खाटूश्याम जी में पेयजल की किल्लत पर फूटा गुस्सा

सीकर – जसे जेसे गर्मिया आ रही है वेसे हमे पेयजल से लेकर घरेलू प्रयोग के पानी की खबरे बढती हुई ही मिलेगी मामला है खाटूश्याम जी का  जहाँ दांता रोड वार्ड नंबर एक में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बुधवार को वार्ड के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। वार्ड के लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग की पाइप लाइन कई दिन से क्षतिग्रस्त है। इसके चलते वार्डवासी पीने के पानी के लिए परेशान हैं। वार्डवासियों ने बताया कि जलदाय विभाग को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस घटना पर वहा के लोगो का कहना है की  जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में महादेव, अशोक, गोविंद कमला, दीनदयाल, पार्वती सहित कई लोग शामिल है। इस मामले में वार्ड पार्षद गीता बलोदा ने नगर पालिका और जलदाय विभाग को समस्या से अवगत करवाया और शीघ्र समाधान की मांग की है. और शीघ्र समाधान का आश्वासन मिला है ..

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -