गर्मियों में त्वचा से जुड़ी बहुत सी समस्याएं हो सकती है ज्यादा समय तक धूप में रहने की वजह से भी हमारी त्वचा को बहुत से नुकसान हो सकते हैं। त्वचा पर डलनेस आ जाती है। साथ ही सन बर्न भी होता है। त्वचा के लिए बहुत से ब्यूटी उत्पादनों का उपयोग होता है। लेकिन इन सबके ज्यादा उपयोग से आपके चेहरे की नेचुरल चमक जैसे कहीं खो जाती है। इसलिए आपको अपनी त्वचा के लिए अलग-अलग नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे। मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। आज हम चेहरे के लिए कुछ खास नुस्खे बताएंगे।
अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग हो गई है तो इसके लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ नारियल तेल का उपयोग करें। मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा नारियल तेल ऐड करके एक अच्छा सा मिश्रण बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं। लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें उसके बाद आप चेहरे को धो लें। हफ्ते में दो बार आप इस उपाय को जरूर करें। साथ ही चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए नीम पाउडर का उपयोग करें। नीम पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें। अब इसमें गुलाबजल ऐड करें। सारी चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने दें। उसके बाद रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। ऐसा करने से चेहरे के मुहासे और दाग धब्बे दूर होते हैं। आप भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा के लिए जरूर करें।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।