उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर मौजूद एक आलू से भरे कोल्ड स्टोर के छत अचानक से भरभराकर ढह गयी। जिसके चलते छत पर मौजूद आलू और छत के मलबे के नीचे वहां काम कर रहे 20 से 25 के करीब मजदूरों के दब जाने की सम्भावना है। घटना के बाद मौके पर करीब 8 जेसीबी की गाड़िया मलबा हटाने में जुटी हैं। घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ मौजूद है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य करवाने में लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौसी के इस्लाम नगर रोड पर मौजूद एआर कोल्ड स्टोर में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। ओवरलोड होने के कारण रैक गिर पड़ी। जिसके चलते उसके साथ साथ कोल्ड स्टोर की छत भी ढह गयी। घटना के वक़्त कोल्ड स्टोर में काम कर रहे 20 से 25 मजदूर आलू और छत के मलबे में दब गए है। घटना के चलते लोगो ने गुस्से में कोल्ड स्टोर के केबिन में तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते हे प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। उसके बाद 8 जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जाने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगो के पुलिस और प्रशासन के लोगो से बहस भी हुई। स्थानीय लोगो के अलावा बचाव कार्य में फायर कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव भी होने लगा। जिसे रोकने के लिए मौके पर मौजूद अग्निशमन के अधिकारी और कर्मचारी मास्क पहन कर कोल्ड स्टोर के अंदर घुसे और अमोनिया गैस के रिसाव को बंद किया।