उत्तर प्रदेश के 18 हज़ार रोडवेज कर्मचारियों को अब 11 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दे दी गयी। रोडवेज कर्मचारियों को अधिक भत्ता देने की मंजूरी सार्वजनिक उद्यम विभाग की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी द्वारा दी गयी है। कमिटी द्वारा अधिक भत्ता देने के निर्णय से अब रोडवेज कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत हो गया है। कर्मचारियों को यह भत्ता एक जनवरी 2023 से दिया जाएगी। महंगाई भत्ता के बढ़ने के बाद से रोडवेज कर्मचारियों के वेतन में आठ हज़ार रूपए तक की बढ़त हो जाएगी।
इस विषय पर जानकारी देते हुए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों को अभी तक 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। जिसको लेकर परिषद की तरफ से राज्यकर्मियों को मिल रहे 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग की उठाई गई थी। परिषद् द्वारा की गयी इस मांग पर कमेटी ने 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ने को मंजूर किया है। महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद से कर्मचारियों के वेतन में 2500 से 8000 रुपये तक की प्रतिमाह वृद्घि हो जाएगी । इसके अलावा उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्र ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ महंगाई भत्ते सहित कई मांगों पर राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की गई थी, उस मुलाकात के चलते ही यह वृद्घि स्वीकृत की गई है।