लखनऊ : एलडीए अफसर ने जनता अदालत में बुजुर्ग को मारा थप्पड़, कान से निकला खून

एलडीए की जनता अदालत में आज बृहस्पतिवार को लखनऊ के ऐशबाग इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग फरियादी मुकेश शर्मा को एक अधिकारी द्वारा जोरदार थप्पड़ मार दिया गया। अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारे जाते ही बुजुर्ग फरियादी के कान से खून निकलने लगा। घटना के बारे में बुजर्ग का कहना है की वह पिछले 19 सालों से एलडीए में अपने खुद के मकान पर कब्जे को लेकर फ़रियाद करता फिर रहा है लेकिन इसके बावजूद उसको अभी तक कहीं से भी न्याय नहीं मिल पाया है। इसी को देखते हुए वह आज एलडीए की जनता अदालत में अपनी फरियाद को लेकर आया था। जब वह वहां मौजूद अधिकारीयों से अपनी समस्या के बारे में बात कर रहा था तो इस विषय को लेकर वहां मौजूद दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी। जिसके बाद एलडीए के विशेष कार्य अधिकारी डी के सिंह द्वारा उसको एक जोरदार थप्पड़ मार दिया गया। थप्पड़ लगते ही उसका चश्मा दूर जाकर गिर पद और उसके गाल का मांस फैट गया जिसके चलते खून बहने लगा।

घटना के बाद मौके पर शोर शराबा होने लगा जिसके चलते एलडीए के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंच और फिर उन्होंने बुजुर्ग फरियादी की बात सुनी। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर एलडीए के विशेष कार्य अधिकारी डी के सिंह घटनास्थल से फरार हो गए। दूसरी तरफ घटना के विषय में एलडीए के अधिकारीयों का कहना है की बुजुर्ग भी उनसे बदतमीजी कर रहा था। वहीँ इस घटना के बाद मौके पर मौजूद गोमतीनगर पुलिस ने बुजर्ग मुकेश शर्मा की तहरीर लेकर  डीके सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -