जयपुर – कल विधान सभा की कार्यवाही में जमकर पैसा बरसा यूँ कहे की अरबो के अनुदान पास हुये .राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कृषि विभाग तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की अनुदान मांगों को चर्चा होने के बाद पारित कर दिया गया। कृषि विभाग की 37 अरब 48 करोड़ 99 लाख 36 हजार रूपये तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की 14 अरब 55 करोड़ 48 लाख 27 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित किया गया। इस तरह से कुल मिलाकर इस विभाग की 51 अरब 103 करोड़ 47 लाख 63 हज़ार रूपये की अनुदान मांगें एक दिन में पारित हो गई। इसके आलावा कृषि मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना के अंतर्गत विगत 4 वर्ष में 11 हजार करोड़ रुपए राशि का राज्यांश भुगतान किया गया है। योजना के तहत अब तक 18 हजार 500 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम दिया जा चुका है. इस दौरान लगभग विधायको के मांगे अनुदान पास कर दिए गये.