यूपी – यूपी में CM के साथ साथ उनके मंत्री भी आजकल आक्रामक मोड में रहने लगे है मामला है हरदोई का जहाँ उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को हरदोई पहुंचे थे। मंत्री के कोल्ड स्टोर पहुंचते ही वहां मौजूद आलू किसानों ने उनसे कोल्ड स्टोर के कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत की। इसके बाद गुस्साए राज्यमंत्री ने हरदोई के DHO सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री विडियो में डीएचओ से ड्यूटी पर नदारद कर्मचारी का निलंबन पत्र मांग रहे हैं। 15 मिनट में सस्पेंशन नहीं करने पर 16वें मिनट में अधिकारी को ही सस्पेंड करने की बात कह रहे हैं। विडियो में मंत्री ने कहा की “जिस कर्मचारी को तुमने यहां भेजा है वो गायब है। यहां किसान परेशान है और तुम लोग आराम कर रहे हो। जिस कर्मचारी की यहां ड्यूटी लगी है, उसका सस्पेंशन लेटर मुझे 15 मिनट के अंदर भेजो, वरना मैं 16वें मिनट पर तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेजता हूं। मंत्री ने हरदोई DHO को सस्पेंड कर दिया है .