सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की बिहार के भागलपुर से जम्मू को जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में जब टीटी द्वारा बिना टिकट यात्रा कर रहे एक दरोगा से टिकट माँगा गया तो दबंगई दिखाते हुए उसने टीटी को ट्रैन से नीचे फेंक देने की धमकी दी। इतना नहीं वायरल वीडियो में दरोगा को यह भी कहते सुना जा सकता है की यह तेरे बाप की गाडी नहीं है। इस दौरान जब वहां मौजूद एक सिपाही ने दोनों के बीच बीचबचाव करने का प्रयास किया तो दरोगा सिपाही से भी भीड़ गया। ट्रैन में मौजूद किसी यात्री ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पूर्वोत्तर रेलवे ने घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस में लखनऊ से बरेली के बीच किसी जगह पर ट्रैन के एसी कोच में दो दरोगा चढ़े। रास्ते में जब कोच में टीटी पंहुचा और उसने टिकट चेकिंग के दौरान दरोगा को टिकट दिखाने के लिए कहा तो दोनों में से एक दरोगा दबंगई दिखाने लगा। उसने ना सिर्फ टीटी को ट्रेन से धक्का देने की धमकी दी बल्कि यह भी कहा कि तेरे बाप की गाड़ी नहीं है। दरोगा की बात सुनकर टीटी को भी गुस्सा आ गया और उसने दरोगा से कहा कि यह मेरे विभाग की गाड़ी है और मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं। टीटी की बात सुनकर दरोगा उसे हड़काने लगा। एक मिनट 37 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल मुख्यालय ने घटना को गंभीरता से संज्ञान में लिया है।
सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक की ओर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। आदेश में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर भविष्य में टिकट चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाते हैं तो इसके संबंध में तत्काल वाणिज्य नियंत्रक को सूचना दी जाए। चेकिंग स्टाफ के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।