फरीदाबाद: नालंदा पॉकेट सेक्टर-8 के दसवीं बार निर्विरोध प्रधान बने अमर सिंह

फरीदाबाद, 16 मार्च। रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन नालंदा पॉकेट सेक्टर-8 के चुनाव में सर्वसम्मति से अमर सिंह को निर्विरोध दसवीं बार प्रधान चुना गया। इसके अलावा उपप्रधान सुनील शर्मा,महासचिव वैभव बजाज,कोषाध्यक्ष बीके श्रीवास्तव चुने गए। 
इस अवसर पर युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने उन्हें मिठाई खिलाई और पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए कहा कि अमर सिंह और उनकी टीम पूरी टीम नेक, ईमानदार और काबिल है जिनकी देखरेख में आरडब्ल्यूए नालंदा पॉकेट दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगी। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान अमर सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया की वह उनकी आशाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगें। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित सदस्यों ने उनपर जो आस्था व्यक्त की है उसे कभी टूटने नहीं देंगे और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें। उन्होंने कहा कि वे अपनी पॉकेट में साफ सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगें। इस अवसर पर अक्षय सहगल, मदन मोहन साहनी, सुभाष अदलक्खा, संदीप कत्याल, मुकेश गुप्ता, रामेश्वर चावला, रणजीत भाटी, अंकित बंसल, अनिल मल्होत्रा, एलएन सहरावत इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -