जयपुर – RPSC की सेकंड ग्रेड परीक्षा में पेपर लीक के कुछ आरोपी पकड़े जा चुके है एवम कुछ का हाथ लगना बाकि है इसी कड़ी में पेपर लीक मामले में वांटेड उप प्रधानाचार्य अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीना को पकड़ाने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पेपर लीक मामले में पहले से फरार चल रहे सुरेश ढाका पर पहले ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका।आरोपी शेर सिंह पेपर लीक करने के दौरान आबू रोड स्थित भावरी स्वरूपगंज स्थित सरकारी स्कूल में उप प्रधानाचार्य था। पेपर लीक मामले के बाद आरोपी को निलम्बित कर दिया गया। आरोपी भूपेन्द्र ने गिरफ्तार होने के बाद बताया की उसने आबू रोड पर शिक्षक शेर सिंह मीना से पेपर लेना बताया था। तभी से उदयपुर पुलिस आरोपी शेर सिंह मीना को तलाश रही है। पुलिस तब से शेर सिंह मीणा को पकड़ने के लिए हाथ पैर मार रही है .