धोलपुर – आजकल एग्जाम से पहले व् रिजल्ट आने के बाद में आत्महत्या की घटनाये बढती ही जा रही है कारण है छात्र प्रेशर नही झेल पाते है मामला है धोलपुर की माधवानंद कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे दसवीं कक्षा के एक छात्र ने बुधवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे में लटका देख मकान मालिक की भी तबीयत बिगड़ गई। बुधवार रात को सदमे में उसकी भी मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार रहसैना गांव निवासी छात्र पुष्पेंद्र राजपूत की गुरुवार से परीक्षाएं शुरू होनी थी। वह बुधवार को ही गांव से लौटा था। क्या कमरे पर आने के बाद उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक बहादुर सिंह की छात्र का शव देख उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड नोट में उसने परिजनों से माफ़ी मांगी है ,