दिल्ली – अपने पिता लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी कम होने का नाम नही ले रही है जहाँ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई के जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव को तीन समन 4, 11 और 14 मार्च को जारी किए थे, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक बार भी पेश नहीं हुए। इसके बाद तेजस्वी की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई के समन को खारिज करने की मांग ठुकराते हुए उन्हें 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया। पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने हाईकोर्ट में आश्वासन दिया है कि, इस मामले में इस महीने तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी। तेजस्वी ने सीबीआई के सामने पेश होने की बात कही है .