राजस्थान का मोसम वेसे भी अनिश्चिताओ से भरा हुआ है उपर से मोसम विभाग की भविष्यवाणी आ जाती है तो कहना ही क्या . मौसम विभाग ने गुरुवार से चार दिन के लिए राज्य में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ ओलावृष्टि भी होगी। विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मोसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बारिश के साथ आंधी आने, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इससे तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा भी चलेगी। इधर, प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मोसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 से 19 मार्च तक सर्वाधिक रहेगा, तो राज्य में मोसम के सुहावने होने की भी उम्मीद है ,,