जयपुर – आजकल राजस्थान सरकार व् प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ यूपी की तरह पर काम कर रहा है जहाँ JDA ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए गुर्जर की थड़ी पर गोविंद विहार कालोनी में 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग को सील कर दिया। यहां जीरो सेटबेक्स पर निर्माण कर रोड सीमा में 3 फिट की बालकनियां निकाल अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग व हास्टलनुमा निर्माण किया जा रहा था। वहीं जोन 8 में जेडीए की योजना शिव एनक्लेव में अवैध कब्जा व अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। जानकरी के अनुसार जोन 8 में जयपुर विकास प्राधिकरण की स्वयं की आवासीय योजना शिव एनक्लेव में आवंटित आवासीय भूखंड संख्या 50 एवं व्यवसायिक भूखंड संख्या एस सी t50 कुल क्षेत्रफल 85 वर्ग मीटर के पश्चिमी भाग पर समीप के खातेदार द्वारा चारदीवारी व कमरा आदि बना कर अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर लिया, इसलिए इस निर्माण को ध्वस्त किया गया है, हालांकि पहले नोटिस दे दिया गया था .