जम्मू कश्मीर – महबूबा मुफ़्ती की शिव पूजा पर भडके मौलाना

जम्मू कश्मीर – राजनीति लोगो से क्या क्या करवा देती है चाहे राहुल का जनेऊ डालना हो या महबूबा मुफ़्ती का शिव लिंग की पूजा करना .जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की महादेव पूजा पर नया बवाल खड़ा हो गया है। महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पूंछ जिले के नवग्रह मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद उनकी पूजा पर सवाल हो रहे है। महबूबा मुफ़्ती के जलाभिषेक पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि यह पीडीपी की नौटंकी है। दूसरी ओर देवबंद के मौलाना असद कासमी ने कहा, “महबूबा ने जो किया वह सही नहीं है। वह इस्लाम के खिलाफ है।” इसके आलावा अन्य  मुस्लिम मौलाना ने महबूबा को इस्लाम विरोधी व् इस्लाम में हराम कहा है . महबूबा की पूजा का विडियो वायरल होने के बाद लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाये देना शुरू कर दिया है ..

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -