चित्तोडगढ – मजदूरी का भुगतान नही मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूर

गरीब और मजदूर का हक खाने का ट्रेंड सदियो से चलता आ रहा है मामला है चित्तौडग़ढ़़ जिले के रावतभाटा का जहाँ क्षेत्र में गड्ढे खोदने का कार्य कर रहे मजदूरों को भुगतान नहीं करने पर गुरुवार को सभी मजदूर कलक्ट्रेट पहुंचे।एक मजदूर ने बताया कि रावतभाटा क्षेत्र में गड्ढे खोदने के लिए मध्यप्रदेश क्षेत्र के मजदूरों को बुलाया गया जो पिछले 20-22 दिनों से यह कार्य कर थे। उन्होंने बताया कि अब तक करीब डेढ़ लाख से अधिक गड्ढे खोद दिए। इसके एवज में जितनी मजदूरी बनती है उसके मुकाबले कम मजदूरी दी है. और बाकि की मजदूरी देने से मना भी कर दिय गया है इसके बाद मजदूरों के भुगतान को लेकर विभागीय अधिकारियों ने जांच टीम का गठिन किया गया। जो मौके पर पहुंच कर इनके द्वारा किए गए गड्ढों की गिनती करेगी। यह टीम दो.तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। जानकारी के मुताबिक मजदूर मध्य प्रदेश से बुलाये गये थे .

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

- Advertisement -