मुरादाबाद – उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के संभल बड़ा हादसा हो गया जहाँ एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। मलबे में करीब 25 लोगों की दबने की आशंका है। मौके पहुंचे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया है। हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। जानकारी के अनुसार, स्टोरेज कई साल पुराना था। गुरुवार को यहां आलू रखने का काम चल रहा था। करीब 25 से 30 मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मौजूद थे। राहत विभाग की टीमे मलबा हटाने व् लोगो को निकालने का प्रयास कर रही है . जानकारी के मुताबिक इमारत ढहने के बाद वहां अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। दमकल विभाग की टीम किसी तरह मास्क पहनकर अंदर पहुंची और गैस का रिसाव बंद किया। इसके बाद खतरा टला। घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। ताकि निकाले जाने वालों को फौरन उपचार दिया जा सके।