उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में चारधाम यात्रा के दौरान मार्गो पर वाहन चालकों को सुविधाए देने का अलग से प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान वाहनों की फिटनेस जांच के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेण्टर और चालकों की टेस्टिंग के लिए ऑटोमेटेड टेस्टिंग लेन के लिए भी अलग अलग बजट का प्रावधान किया गया है। सरकार द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान चालकों के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग लेन के लिए 24 करोड़, वाहनों की फिटनेस जांच को बनने वाले ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर के लिए 10 करोड़, वाहन चालकों के प्रशिक्षण के लिए 60 लाख और चारधाम यात्रा मार्गों पर चालकों को विश्राम, चिकित्सा जैसी सुविधाएं देने के लिए 50 लाख का प्रावधान इस वर्ष के बजट में किया गया है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म विकास परिषद के लिए 11 करोड़ का बजट जारी होगा।
वही इस वर्ष के बजट में पर्यटन के लिए जारी योजनाओ के के लिए भी प्रावधान किया गया है । इनमें जहाँ एक तरफ पर्यटन विकास परिषद के लिए 63 करोड़, वहीँ दूसरी तरफ मानसखंड और केदारखंड के कुछ विशेष मंदिरों के पुनरोद्धार के लिए 60 करोड़ तो टिहरी झील के विकास के लिए 15 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इसके आलावा दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे को पांच करोड़, योग महोत्सव को दो करोड़, इको टूरिज्म को पांच करोड़, चारधाम यात्रा मार्गों पर आधारभूत सुविधाओं के लिए 10 करोड़, 13 जिला-13 उत्पाद के लिए 10 करोड़, स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन और वेलनेस सिटी के निर्माण के लिए एक करोड़ और पर्यटन विभाग के लिए चारधाम और अन्य जगहों पर जमीन खरीदने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।