WPL 2023 यानी महिला प्रीमियर लीग में लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना जीत का खाता खोला। बता दें कि लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में आरसीबी को जीत मिली थी। हालांकि अब कहा जा रहा है कि टीम की इस जीत में आरसीबी मेन्स टीम के कप्तान विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ था। और आरसीबी की महिला खिलाड़ी हीथर नाइट ने खुलासा किया कि कैसे विराट कोहली के गुरुमंत्र ने आरसीबी की महिला टीम को महिला प्रीमियर लीग में पहली जीत दिलाई।
विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की
बता दें कि कल यानी 15 मार्च को आरसीबी वीमेन ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया था और इस मैच से पहले आरसीबी विराट कोहली ने टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस बारे में बात करते हुए हीटर नाइट ने कहा कि विराट कोहली ने आरसीबी की महिला खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। आरसीबी की इस जीत से टीम के क्वालीफाई करने की उम्मीद कम है।
किंग कोहली ने गुरु मंत्र दिया
मैच से पहले विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। जिस पर मंधाना ने कहा, विराट भाई ने मैच से पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनसे खूब बातें कीं। इससे टीम को फायदा हुआ। उन्होंने मुझे मेरी बल्लेबाजी के बारे में भी समझाया कि अगर कोई दौर अच्छा नहीं चल रहा है तो उसे स्वीकार करो और अपना काम करते रहो।
इस तरह आरसीबी क्वालीफाई कर सकती है
आरसीबी के लिए अब क्वालिफाई करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। टीम को क्वालिफाई करने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे और उसके बाद भी टीम तीसरे नंबर पर रहकर क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि यूपी वॉरियर्स टूर्नामेंट में अपने सभी मैच हार जाए और गुजरात जायंट्स अपने बाकी बचे मैचों में एक से ज्यादा मैच न जीते। आरसीबी के इन कुछ समीकरणों के साथ क्वालीफाई करने की उम्मीद है।
आरसीबी लगातार पांच मैच हारी
आरसीबी का महिला आईपीएल का अब तक का पहला सीजन बेहद खराब रहा है। टीम पहले पांच मैच हारी थी। जिसमें आरसीबी की टीम अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ, तीसरा मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ, चौथा मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 10 रन से और पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई।